दुराचार और आर्म्स एक्ट में दो गिरफ्तार
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में बेवाना थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुराचार और धमकी देने के मामले में वांछित अभियुक्त अमरजीत को गिरफ्तार किया है। जलालपुर कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत चन्द्रेश यादव को भी...

अम्बेडकरनगर। बेवाना थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुराचार और धमकी के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक रमाशंकर सरोज, कांस्टेबल सतेन्द्र यादव व सुनील यादव ने मुकदमे में वांछित अमरजीत पुत्र राजितराम निवासी ठट्टा थाना मालीपुर को बुधवार को कुढ़ा मोहम्मदगढ़ प्राथमिक विद्यालय के सामने रोड से गिरफ्तार कर लिया। उधर जलालपुर कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट में चन्द्रेश यादव पुत्र राम आसरे यादव निवासी अरई जलालपुर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली जलालपुर के साथ थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर में भी मुकदमा दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।