Hazaribagh Police Bust Opium Trafficking Gang Seize Over 15 Kg of Narcotics हजारीबाग में अफीम की भारी खेप पकड़ी गयी, पांच किलो अफीम बरामद, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh Police Bust Opium Trafficking Gang Seize Over 15 Kg of Narcotics

हजारीबाग में अफीम की भारी खेप पकड़ी गयी, पांच किलो अफीम बरामद

हजारीबाग पुलिस ने अफीम के खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 5 किलो 395 ग्राम अफीम और 10 किलो 280 ग्राम अफीम जैसे रासायनिक पदार्थों को बरामद किया। दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 15 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
हजारीबाग में अफीम की भारी खेप पकड़ी गयी, पांच किलो अफीम बरामद

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। हजारीबाग पुलिस ने अफीम की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को दो दिन के अंदर दुसरी बार नशीली पदार्थ की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। शहर के लोहसिघना पुलिस ने पांच किलो 395 ग्राम अफीम बरामद किया है। इस मामले में खरीद बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। वही पुछताछ के बाद छापेमारी कर शिवपुरी से 10 किलो 280 ग्राम अफीम जैसा लट्ठा रासायनिक पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस ने तस्करी में उपयोग किए जा रहे दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल और एक वेटिंग मशीन को जप्त कर लिया है।

यह जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली थी कि मंडईखुर्द से सियारी चौक के तरफ जाने वाले मार्ग में श्मसान घाट के पास अफीम का खरीद बिकी करने के लिए कुछ लोग मोटरसाईकिल से आने वाले है। इस सूचना पर सदर एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने उक्त स्थान पर मोटरसाईकिल चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस दो मोटरसाईकिल को रोका । जब एक बाइक के चालक जितेन्द्र कुमार की तलाशी ली गई तो उसके पास से 1.215 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। वही दूसरा मोटरसाइकिल के चालक हलधर मुण्डा के पास नकद एक लाख दस हजार रुपया पाया गया। पकड़े गए दोनों दोनो व्यक्त्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अफीम की खरीद बिक्री के पुरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया। उनकी निशानदेही पर लोहसिंघना थानान्तर्गत उत्तरी शिवपुरी मुहल्ला में एक भाड़े के मकान में छापेमारी की गई। इस दौरान 4.180 किलोग्राम अफीम तथा अफीम में मिक्स करने वाला लठा रसायनिक पदार्थ 10.200 किलोग्राम बरामद किया गया है। बरामद सभी समानों को विधिवत जप्त किया गया तथा इस संबंध में लोहसिंघना थाना कांड संख्या 72/25 दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू ग्राम तेतरिया, थाना पत्थलगडा, जिला चतरा अफीम की खरीदारी करने पहुंचा था। जबकि हलवर मुण्डा ग्राम हालुडीह, थाना दशम फॉल, जिला राँची से अफीम की खेप लेकर सप्लाई करने पहुंचा था।छापामारी दल में लोहसिघना थाना प्रभारी पुन्नु कुमार यादव, बड़ा बाजार ओपी प्रभारी, विट्टु रजक, पेटलावद ओपी प्रभारी, वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी, एसआई सालिद ईकबाल, ओमप्रकाश, एसपी क्यूआरटी टीम शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।