परिषदीय स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाया
Pilibhit News - मरौरी ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल रम्पुरिया खरगपुर की जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया है। यह कार्रवाई न्यूरिया पुलिस, खंड शिक्षा अधिकारी और नायब तहसीलदार की उपस्थिति में की गई। शिकायत पर कार्रवाई करते...

मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल रम्पुरिया खरगपुर के स्कूल की जमीन से अवैध कब्जा बुधवार को न्यूरिया पुलिस की मौजूदगी में खंड शिक्षा अधिकारी और नायब तहसीलदार ने हटवा दिया है। प्राइमरी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्रयोग में लाने की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से हुई। जिस पर बीएसए अमित कुमार सिंह ने एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता को स्कूल की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए पत्र लिखा। एसडीएम ने नायब तहसीलदार प्रखर, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, न्यूरिया थाने के उप निरीक्षक सुनील कुमार को मौके पर भेजा। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ही मुकेश विश्वास ने स्कूल की जमीन पर काफी दिनों से कब्जा कर रखा था।
इस मामले की शिकायत स्कूल के प्रधानाध्यापक की ओर से मिली थी। अवैध कब्जा होने से स्कूल की बाल वाटिका नहीं बन पा रही थी। बीईओ, नायब तहसीलदार के निर्देश पर न्यूरिया की पुलिस ने अवैध कब्जेदार से स्कूल की जमीन मुक्त करा दी। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अगर परिषदीय विद्यालयों की जमीन पर कहीं कोई अवैध कब्जा है तो उसे हटवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।