Carpenter s Mysterious Death in Dubai Raises Suspicions of Murder Family Demands Justice दुबई में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCarpenter s Mysterious Death in Dubai Raises Suspicions of Murder Family Demands Justice

दुबई में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Sambhal News - हयातनगर के मुजफ्फरपुर गांव में रहने वाले एक कारपेंटर अरमान की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। अरमान की मौत से परिवार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 15 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
दुबई में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हयातनगर क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी कारपेंटर की दुबई में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। युवक की मौत से परिवार में मातम पसर गया। पीड़ित परिवार ने विदेश मंत्रालय से निष्पक्ष जांच और शव को जल्द भारत लाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर में बुधवार को उस समय मातम पसर गया, जब गांव के निवासी अरमान की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली। अरमान करीब दो साल पहले कारपेंटर का काम करने दुबई गया था और अब महज दो महीने बाद उसकी वापसी होनी थी।

लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार और गांव को सदमे में डाल दिया। परिजनों को यह सूचना अरमान के ही चचेरे भाई असलम से मिली, जिसे अरमान के एक दोस्त ने मैसेज के माध्यम से मौत की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अरमान के चचेरे भाई असलम ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसे फांसी का रूप देकर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई है। परिवार का कहना है कि अरमान खुशमिजाज और तनावमुक्त स्वभाव का युवक था, जिसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसका व्यवहार सभी के प्रति सहयोगात्मक था और वह अपने काम से संतुष्ट था। ऐसे में आत्महत्या की बात संदेह के घेरे में है। परिजनों ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि सच सामने आ सके। साथ ही उन्होंने अरमान के शव को जल्द से जल्द भारत लाकर दफन की अनुमति देने की अपील की है। गांव में अरमान की मौत को लेकर शोक की लहर है। परिजन व ग्रामीणों ने भी सरकार से मांग की है कि सच्चाई सामने लाई जाए और यदि यह हत्या है तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। अब सभी की निगाहें सरकार और विदेश मंत्रालय की कार्रवाई पर टिकी हैं, जिससे अरमान के परिजनों को न्याय मिल सके और उनकी पीड़ा कुछ हद तक कम हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।