Tribute Meeting Held for Late Municipality Chairman Mohammad Ahmad in Mahmudabad पालिकाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTribute Meeting Held for Late Municipality Chairman Mohammad Ahmad in Mahmudabad

पालिकाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

Sitapur News - महमूदाबाद में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभासदों और कर्मियों ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्र आमिर अरफात ने उनके विकास कार्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 15 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
पालिकाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

महमूदाबाद, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद के निधन के बाद पालिका सभागार में बुधवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभासदों व पालिका कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर अध्यक्ष को श्रद्धांजलि दी और उनके विकास कार्यों को याद करते हुए नमन किया। सभा को संबोधित करते हुए उनके पुत्र आमिर अरफात ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने पिता को बहुत प्यार दिया। नगर पालिका गठन के बाद पहला चेयरमैन बनाया। वरिष्ठ सभासद चक्रसुदर्शन पांडेय ने कहा कि मुझे कई कार्यकाल में मोहम्मद अहमद के साथ काम करने का मौका मिला। वह एक अच्छे व्यक्ति थे।

उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ईओ शैलेंद्र दुबे, राशिद कामरीन, उमेश वर्मा, आसिफ सईद, अय्यूब अहमद डंपी, अकील खां, कमर अली, सिराज राजू, संजय, शमशाद, सुनील मौर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।