Train Services Resume After OHE Repair Normalcy Restored in Jhajharpur ट्रेनों का परिचालन शुरू, मिली राहत, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTrain Services Resume After OHE Repair Normalcy Restored in Jhajharpur

ट्रेनों का परिचालन शुरू, मिली राहत

झंझारपुर में ओएचई टूटने के कारण रद्द हुई चार ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। यात्रियों को हुई परेशानी के बाद अब रेल यातायात सामान्य हो गया है। झंझारपुर के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 15 May 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों का परिचालन शुरू, मिली राहत

झंझारपुर, निज संवाददाता। तीन दिन पहले ओएचई टूटने से रद्द की गईं चार ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हो गया है, जिससे रेल यातायात सामान्य हो गया है। यह खबर यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है, जिन्हें इस व्यवधान के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। 11 मई को निर्मली-घोघरडीहा के बीच ओएचई में आई खराबी व दो ट्रेनों के पैंटोग्राफ के टूटने की घटना के बाद झंझारपुर होकर सहरसा और लहेरियासराय के बीच चलने वाली चार मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। इसके अगले दिन भी दो ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ। एक साथ चार ट्रेनों के नहीं चलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ओएचई लाइन पूरी तरह दुरुस्त होने के बाद रद्द सभी ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया। झंझारपुर के स्टेशन अधीक्षक बैद्यनाथ भारती ने बताया कि पूर्व की तरह झंझारपुर होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो गयी है। रद्द की गई ट्रेनों को धीरे-धीरे फिर से शुरू कर दिया गया है। ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने से स्टेशनों पर भी चहल-पहल लौट आई है और यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।