Mysterious Death of 40-Year-Old Man Found in Maize Field in Runnisaidpur खेत में मिला युवक का शव, एक दिन पूर्व मिली थी हत्या की धमकी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMysterious Death of 40-Year-Old Man Found in Maize Field in Runnisaidpur

खेत में मिला युवक का शव, एक दिन पूर्व मिली थी हत्या की धमकी

रुन्नीसैदपुर के इब्राहिमपुर गांव में बुधवार को मक्के के खेत में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान रामनाथ बैठा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मंगलवार को उसका किसी ग्रामीण से विवाद हुआ था। शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 15 May 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
खेत में मिला युवक का शव, एक दिन पूर्व मिली थी हत्या की धमकी

रुन्नीसैदपुर, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र की खरका पंचायत के इब्राहिमपुर गांव में मक्के के खेत में बुधवार को घास-फूस से ढंका एक युवक का शव मिला। घटना बुधवार की है। शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान इब्राहिमपुर निवासी बंगाली बैठा के 40 वर्षीय पुत्र रामनाथ बैठा के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम एक ग्रामीण के साथ विवाद हुआ था। जिसमें उसने जान से मारने की धमकी दी थी। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया था।

रात में रामनाथ खाना खाकर परवल के खेत की रखवाली करने खलिहान पर चला गया। सुबह में उसके नहीं आने पर काफी खोजबीन की गयी। लेकिन वह नहीं मिला। दोपहर में मक्के के खेत में कुछ लोगों को घास-फूस से ढंका एक शव मिला। हल्ला होने पर ग्रामीण पहुंचे तो रामनाथ के शव की पहचान की। लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई , जिसके बाद पुअनि अमृत पाल पुअनि जितेन्द्र कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में ले कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुअनि ने बताया कि अबतक परिजन की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। दूसरी ओर घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।