Tragic Accident Dumper Crushes Biker in Marupur Victim Dies on Spot मारुपुर पर डंफर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Accident Dumper Crushes Biker in Marupur Victim Dies on Spot

मारुपुर पर डंफर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

Agra News - ढोलना थाना क्षेत्र के मारुपुर गांव में एक डंपर ने बाइक सवार सुरेंद्र कुमार को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया, जिससे परिवार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 15 May 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
मारुपुर पर डंफर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

ढोलना थाना क्षेत्र में मारुपुर गांव के समीप डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब सवा नौ बजे 35 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र लालाराम निवासी पिवारी मारहरा एटा बाइक से पिवारी से कासगंज की ओर आ रहे थे, तभी मारुपुर मोड़ पर पीछे से आ रहे डंपर के चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया।

दुर्घटना में सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी काजल, आठ वर्षीय बेटा आयुष, छह वर्षीय बेटी अविका, तीन वर्षीय बेटी कृतिका का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।