Husband Arrested in Dowry Death Case After 48 Hours in Tarabganj गोण्डा-दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ा, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsHusband Arrested in Dowry Death Case After 48 Hours in Tarabganj

गोण्डा-दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ा

Gonda News - तरबगंज में दहेज हत्या के मामले में पीड़िता की मां ने 12 मई को पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने 48 घंटे में पति को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की मां का आरोप है कि दहेज की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 15 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
गोण्डा-दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ा

तरबगंज, संवाददाता । दहेज हत्या के मामले में पीड़िता लड़की की मां ने पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध 12 मई को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तेजी दिखाते हुए पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पति को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया कि पीड़िता सरोज पत्नी चिधरू निवासी किधौरा बघमरवा ने 12 मई को तरबगंज थाना में दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि उसने अपनी लड़की कोमल की शादी बधईपुरवा जमालखानी नगर पंचायत तरबगंज में 21 जुलाई 2024 को की थी । शादी के बाद से ही लड़की के पति शिवभवन तथा उनके भाई रामभवन पुत्रगण शिवराम तथा सास द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी।

पीड़िता ने दहेज दे पाने में असमर्थता दिखायी तो कोमल की सास और ससुर ने दहेज लाने का दबाव बनाया। लड़की के माता ने आरोप लगाया था कि दहेज न मिलने से नाराज ससुराली जनों ने बीते 12 मई की शाम पुत्री को मारकर फांसी पर लटका दिया। उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव, कांस्टेबल रामप्रवेश यादव ने तरबगंज तिराहे से आरोपी पति शिवभवन उर्फ शिवम गौतम पुत्र शिवराम निवासी बघईपुरवा जामालखानी को गिरफ्तार का न्यायालय भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।