शिलापट्ट लगने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं
नरकटियागंज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वाशिंग पिट और कोचिंग डिपो के निर्माण का कार्य एक वर्ष से रुका हुआ है। शिलापट्ट लगने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे यात्रियों में निराशा है।...

नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वाशिंग पिट व कोचिंग डिपो निर्माण के लिए शिलापट्ट लगाये जाने के बाद निर्माण शुरू नहीं हो सका है। इसको लेकर रेलयात्री तरह-तरह की बातें करते हैं। इसके निर्माण को लेकर लोगों में आस जगी थी। पर काम आज तक शुरू नहीं हो सका है। दरअसल, यह शिलापट्ट करीब एक वर्ष से अधिक समय से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगा है। किंतु निर्माण की दिशा में अब तक कोई पहल शुरू नहीं हुई है। रेल यात्रियों का कहना है कि शोभा के रूप में लगा यह शिलापट्ट अब उन्हें मुंह चिढ़ाने लगा है।
गौरतलब है कि भारी गहमागहमी के बीच पिछले वर्ष 12 मार्च को वाशिंग पिट समेत कोचिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई थी। इसके निर्माण पर करीब 49.84 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इसको लेकर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वाशिंग पिट और कोचिंग कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी थी। किंतु 13 महीने गुजरने के बाद भी वाशिंग पिट व कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया है। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि वाशिंग पिट निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया निकट भविष्य में शुरू होने वाली है। उसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।