Traffic Police Crackdown on Illegal Parking at Collectorate 180 Vehicles Challaned अवैध पार्किंग में खड़ी बाइकें, एडीएम ने कटवाए चालान, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTraffic Police Crackdown on Illegal Parking at Collectorate 180 Vehicles Challaned

अवैध पार्किंग में खड़ी बाइकें, एडीएम ने कटवाए चालान

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के ट्रैफिक प्लान पर काम कर रहे एसपी ने कलक्ट्रेट परिसर में इधर उधर खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू कराई तो कलक्ट्रेट में यातायात क

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 14 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
अवैध पार्किंग में खड़ी बाइकें, एडीएम ने कटवाए चालान

शहर के ट्रैफिक प्लान पर काम कर रहे एसपी ने कलक्ट्रेट परिसर में इधर उधर खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू कराई तो कलक्ट्रेट में यातायात की व्यवस्थाएं आसान नजर आने लगीं। बुधवार को एडीएम भी अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए नजर आए। वह अपने कार्यालय से निकले तो उनकी गाड़ी और कैंपस में दर्जनों बाइकें खड़ी मिली। तत्काल यातायात पुलिस को बुलवाया गया और सभी बाइकों के चालान कटवा दिए गए। इसके अलावा शहर में भी यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 180 वाहनों के चालान काट दिए। एडीएम रामजी मिश्रा बुधवार को अपने कार्यालय से बाहर निकले तो एडीएम कार्यालय परिसर में खड़ी होने वाली उनकी गाड़ी के आसपास दर्जनों बाइकें खड़ी मिली।

जबकि कर्मचारियों की बाइकें खड़ी करने के लिए कार्यालय परिसर में ही व्यवस्था की गई है। लेकिन ये बाइकें इधर उधर खड़ी हुई थीं। एडीएम ने तत्काल यातायात पुलिस को मौके पर बुलाया और इधर उधर खड़ी बाइकों के चालान कटवाने शुरू कर दिए। चालान कटे तो बाहर खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। कलक्ट्रेट में डीएम, एसपी ऑफिस के आसपास वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं। लोनिवि कार्यालय की तरफ से आने वाले वाहन रोकने के लिए बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी लगाए गए हैं वहीं लोहिया पार्क की तरफ से आने वाले वाहन गेट के निकट ही बनाई गई पार्किंग में खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं। एक पार्किंग कर्मचारियों के आवास के निकट भी जिला पूर्ति कार्यालय के पास बनाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।