बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी नष्ट
Raebareli News - कोतवाली क्षेत्र के सिटकहिया गांव में एक मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में घर और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। छेदीलाल परिवार के साथ खेत गए थे जब आग लगी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर...

सलोन संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सिटकहिया गांव के एक मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से मकान व उसमें रखी घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। क्षेत्र के सिटकहिया गांव निवासी छेदीलाल बुधवार को दिन में करीब साढ़े 11 बजे परिवार के साथ घर से खेत की तरफ चले गए थे। इसी बीच अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग बूझाकर उस पर काबू पाया।
आग की घटना में घरेलू संपत्ति व मकान समेत लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।