जिले मे 897 शिक्षकों के बीच पदस्थापना पत्र का हुआ वितरण
जहानाबाद, नगर संवाददाता।जिले के सभी प्रखंडों के बीआरसी में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जहानाबाद, नगर संवाददाता। बीपीएससी द्वारा आयोजित तीसरी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल 897 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति सह पदस्थापन एवं योगदान पत्र का वितरण किया गया। जिले के सभी प्रखंडों के बीआरसी में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे बीपीएससी द्वारा आयोजित टीआरई 3 में सफल अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति सह पदस्थापना पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी 15 से 31 मई के बीच संबंधित विद्यालय में अपना योगदान देंगे। इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ स्थापना दिनेश कुमार पासवान ने बताया कि सभी बीआरसी पर शिक्षकों को पदस्थापन व योगदान पत्र वितरण किया गया है।
पदस्थापना पत्र वितरण से पूर्व सभी शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया है। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी 897 शिक्षक 15 मई से अपने अपने विद्यालय में योगदान देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।