Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDemand for Drinking Water and Cleanliness at Ancient Kali Mata Temple in Gonda
मंदिर परिसर में सुविधा मुहैया कराने को सीडीओ से मिले
Gonda News - गोंडा के कटरा बाजार ब्लॉक में पूरे बदल तिवारी पुरवा स्थित प्राचीन काली माता मंदिर ट्रस्ट ने सीडीओ से पेयजल और सफाई की मांग की। सीडीओ अंकिता जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ को आदेश दिया कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 14 May 2025 05:20 PM

गोंडा, संवाददाता। कटरा बाजार ब्लॉक के ग्रामसभा पूरे बदल तिवारी पुरवा में प्राचीन काली माता मंदिर ट्रस्ट के परिसर में पेयजल और परिसर की सफाई करवाने की मांग सीडीओ से की गई है। सीडीओ अंकिता जैन से मिलकर ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्वनी तिवारी और महासचिव सुधांशु मिश्र ने शिकायती पत्र दिया। बताया जा रहा है कि सीडीओ ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ कटरा बाजार को तत्काल मंदिर परिसर में पेयजल और परिसर की सफाई करवाने का आदेश दिया गया। महासचिव सुधांशु मिश्र ने बताया कि श्रद्धालुओं की सहूलितय के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।