Deaf-Mute Man s Land Fraud Case Sparks Outrage in Khodare Village मूक बधिर की भूमि बैनामा कराने पर घेरा घर, हंगामा, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDeaf-Mute Man s Land Fraud Case Sparks Outrage in Khodare Village

मूक बधिर की भूमि बैनामा कराने पर घेरा घर, हंगामा

Gonda News - खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मूक-बधिर व्यक्ति से उसकी जमीन का फर्जी बैनामा कराने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोपी के घर पहुंचकर विरोध किया, जिससे वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 14 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
मूक बधिर की भूमि बैनामा कराने पर घेरा घर, हंगामा

बभनजोत, संवाददाता। खोड़ारे थाना क्षेत्र के गांव में एक मूक-बधिर को बहला-फुसलाकर उसकी जमीन बैनामा कराने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी होने पर परिजन आरोपी के घर पहुंच गए। देखते ही वहां सैकडों की भीड़ ने आरोपी का घर घेर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर बमुश्किल हालात संभाले। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई होगी। खोडारे थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बाजार में एक व्यक्ति के घर पर बुधवार शाम पीड़ित परिजनों सहित आसपास के सैकड़ों लोग पहुंच गए।

इसकी सूचना खोड़ारे थाने पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरी पुलिस फोर्स घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। बुधवार शाम करीब 7:00 बजे चेतिया निवासी कुछ लोग अपने परिवार के मूक-बधिर बलभद्र उर्फ विक्रम दास के अंश की जमीन को बहला फुसलाकर बैनामा करा लेने की जानकारी पर अल्लीपुर स्थित आरोपी के घर पूछताछ के लिए पहुंच गए। आरोपियों द्वारा सही जवाब नहीं देने पर परिजन आक्रोशित हो गए। इस दौरान देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करा लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर थाने ले आयी और पूछताछ में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।