CBSE Announces Compartment Exams for 10th and 12th Grade Students in July जुलाई में होगी सीबीएसई की 10-12वीं की पूरक परीक्षा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCBSE Announces Compartment Exams for 10th and 12th Grade Students in July

जुलाई में होगी सीबीएसई की 10-12वीं की पूरक परीक्षा

बेतिया। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के फेल या अनुपस्थित छात्रों के लिए जुलाई में पूरक परीक्षा की घोषणा की है। 10वीं के छात्र दो विषयों में और 12वीं के छात्र एक विषय में फेल होने पर इस परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 15 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
जुलाई में होगी सीबीएसई की 10-12वीं की पूरक परीक्षा

बेतिया, बेतिया कार्यालय। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। इसमें फेल या अनुपस्थित 10वीं और 12वीं के छात्रों की पूरक परीक्षा जुलाई में होगी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पूरक परीक्षा की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा के लिए पूरक परीक्षा (कंपार्टमेंट परीक्षा) जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में होगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि दो विषयों तक में फेल होने वाले 10वीं के परीक्षाथी पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वहीं 12वीं में एक विषय में फेल होने वालों को यह अवसर मिलेगा।

इसके अलावा भी दो श्रेणी में आने वाले छात्र पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में जिले के वैसे छात्र जो 10वीं और 12वीं के किसी विषय में फेल हुए हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को तय शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अगर कोई छात्र रिजल्ट के अंकों से असंतुष्ट है तो वह नंबर के सत्यापन के लिए आवेदन कर सकता है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन में आए नंबर को ही आखिरी मान परिणाम तैयार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।