Lakhimpur Colleges See Surge in Undergraduate Admissions After Intermediate Results इंटर के रिजल्ट के बाद अब शुरू होगा स्नातक में प्रवेश का घमासान, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Colleges See Surge in Undergraduate Admissions After Intermediate Results

इंटर के रिजल्ट के बाद अब शुरू होगा स्नातक में प्रवेश का घमासान

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में इंटर के परिणामों के बाद स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया तेज हो गई है। वाईडीसी और आर्यकन्या डिग्री कॉलेज में छात्रों की भीड़ बढ़ रही है। इस वर्ष यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के 41088...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 15 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
इंटर के रिजल्ट के बाद अब शुरू होगा स्नातक में प्रवेश का घमासान

लखीमपुर। इंटर का रिजल्ट आने के बाद अब स्नातक में प्रवेश के लिए घमासान तेज हो गया है। शहर के युवराज दत्त महाविद्यालय (वाईडीसी) और आर्यकन्या डिग्री कॉलेज, सीजीएनपीजी गोला और राजकीय महाविद्यालय पलिया में समेत अन्य प्राइवेट कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया तेज हो गई है। इंटरमीडिएट पास करने वाले छात्र-छात्राएं अब प्रवेश को लेकर कॉलेजों में पंजीकरण करवा रहे हैं। वाईडीसी और आर्यकन्या में छात्रों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। छात्रों द्वारा कॉलेज से विवरणिका खरीदने, ऑनलाइन आवेदन करने और आवश्यक दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। दोनों कॉलेजों में प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे।

इस बार 2025 में यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट में कुल 41088 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, जिसके चलते स्नातक सीटों पर भीड़ और प्रतिस्पर्धा दोनों बढ़ने की संभावना है। जून में जारी होगी वाईडीसी की मेरिट वाईडीसी में स्नातक कोर्स की कुल सीटें 2280 हैं, जबकि आर्यकन्या डिग्री कॉलेज में स्नातक की कुल सीटें 1634 हैं। इनमें बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे कोर्स शामिल हैं। सीमित सीटों को देखते हुए छात्र समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं। वही इस बार यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परिणाम में 46819 परीक्षार्थियों में से 38590 विद्यार्थी सफल हुए हैं। वहीं, सीबीएसई बोर्ड इंटर 2025 में 3004 विद्यार्थियों में से 2498 पास हुए हैं। कुल मिलाकर शहर में इंटरमीडिएट पास छात्रों की संख्या लगभग 41 हजार के पार जा चुकी है, जिससे स्नातक कक्षाओं में भीड़ बढ़ना तय है। दोनों कॉलेजों के प्राचार्यों ने बताया कि छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर यूजर आईडी व पासवर्ड के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। पंजीकरण के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी और उसी आधार पर प्रवेश मिलेंगे। वाईडीसी में पहली मेरिट सूची जून के आखिरी सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।