Jharkhand Government Launches Poster for Jhark Fest 2025 Training Workshop जिला योजना एवं खेल पदाधिकारी ने किया झार उत्सव के पोस्टर का विमोचन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsJharkhand Government Launches Poster for Jhark Fest 2025 Training Workshop

जिला योजना एवं खेल पदाधिकारी ने किया झार उत्सव के पोस्टर का विमोचन

झारखंड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा आयोजित झार उत्सव 2025 के प्रशिक्षण कार्यशाला का पोस्टर बुधवार को विमोचित किया गया। तरंग ग्रुप द्वारा नि:शुल्क लोक नृत्य, लोक नाट्य, लोकगीत एवं चित्रकला...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 15 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
जिला योजना एवं खेल पदाधिकारी ने किया झार उत्सव के पोस्टर का विमोचन

हजारीबाग वरीय संवाददाता सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार से प्रशिक्षण कार्यशाला के पोस्टर झार उत्सव 2025 का विमोचन बुधवार को किया गया। उससे प्राप्त वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करने एवं कला के साथ समाज सेवा के लिए सुप्रसिद्ध संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग ने सात दिवसीय नि:शुल्क लोकनृत्य, लोक नाट्य, लोकगीत एवं लोक चित्रकला सोहराय एवं कोहबर प्रशिक्षण कार्यशाला के पोस्टर विमोचन बुधवार को समाहरणालय परिसर में उप विकाश आयुक्त इश्तियाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी एवं जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने अपने अपने कार्यालय से संयुक्त रूप से किया।

पोस्टर का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि इश्तियाक अहमद ने बताया कि इस तरह का आयोजन झारखंड के साथ हजारीबाग की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने और संरक्षित करने का बेहतरीन प्रयास है। इस कार्यशाला का आयोजन 23 मई से 01 जून 2025 के बीच स्थानीय बुढ़वा महादेव स्थित प्रधान कैफेटेरिया के सभागार में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का उपरोक्त कार्यशाला में सभी आयु वर्ग के लड़के एवं लड़कियां भाग ले सकती है। जिसमें निर्धारित हर विधा के लिए निर्धारित 30 सीटों पर रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निःशुल्क है जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।