mother ate poison with four children three died in aurangabad bihar मां ने 4 बच्चों को जहर खिला खुद भी खाया, 4 की मौत; पति से झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsmother ate poison with four children three died in aurangabad bihar

मां ने 4 बच्चों को जहर खिला खुद भी खाया, 4 की मौत; पति से झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम

अपने ही चार बच्चों को जहर खिलाने वाली मां ने खुद भी जहर खा लिया। जिसमें महिला और उसके 3 बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है। सभी गोह प्रखंड के बन्देया थाना के झिकटिया गांव के रहने वाले हैं। महिला के पति का नाम रवि बिंद बताया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, औरंगाबादWed, 14 May 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
मां ने 4 बच्चों को जहर खिला खुद भी खाया, 4 की मौत; पति से झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम

बिहार के औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर आ रही है। औरंगाबाद जिले के रफीगंज स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म पर महिला ने अपने चार बच्चों को जहर खिला दिया। और खुद भी खा लिया। जिसमें महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई है। जबकि एक बच्चे को अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में मां सोनिया देवी, 5 साल की सूर्यमणि कुमारी, 3 साल की राधा कुमारी, 1 साल की शिवानी शामिल हैं। 6 साल के रितेश कुमार की हालत खराब है और उसका इलाज चल रहा है।

अपने ही चार बच्चों को जहर खिलाने वाली मां ने खुद भी जहर खा लिया।सभी गोह प्रखंड के बन्देया थाना के झिकटिया गांव के रहने वाले हैं। महिला के पति का नाम रवि बिंद बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात महिला का अपने पति से झगड़ा हुआ था। इसके बाद बुधवार को दोपहर में महिला ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

ये भी पढ़ें:जिसे आयोग ने बर्खास्त किया उसे बना दिया परीक्षक, बिहार की इस यूनिवर्सिटी में खेल
ये भी पढ़ें:हड्डी टूटे बिना मासूम को चढ़ा दिया प्लास्टर, बिहार के SKMCH में बड़ी लापरवाही