बरसात के पहले नालों की सफाई शुरू
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में नगरवासियों को बरसात में जलभराव से निजात दिलाने के लिए नालों की सफाई का अभियान शुरू हो गया है। चेयरमैन ने सफाई कर्मियों की टीम को निर्देश दिया है कि सभी वार्डों में समय सीमा के भीतर जेसीबी से...
कुंडा, संवाददाता। नगरवासियों को बरसात में जलभराव से निजात दिलाने को जेसीबी से नालों की सफाई कराने को अभियान शुरू हो गया। बुधवार को सफाई कर्मियों की टीम गठित कर चेयरमैन ने सफाई नायकों, सुपरवाइजरों को तय समय से काम पूरा करने को कहा है। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) ने नगरवासियों को जलभराव से निजात दिलाने को योजनाबद्ध तरीके से नालों का निर्माण और सफाई का निर्देश दिया। चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार तिवारी ने सफाईकर्मियों की टीम गठित कर बरसात के पहले सभी वार्डों में जेसीबी लगाकर नालों की सफाई का अभियान बुधवार से शुरू कराया।
सफाई अभियान का अवलोकन करने पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी ने सफाई नायकों, सुपरवाइजरों को तय समय सीमा में नगर के सभी वार्डों के नालों का जेसीबी से सफाई कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर सभासद शशि द्विवेदी, गौरव मिश्रा, राकेश यादव, गोपाल ओझा, टीएन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।