छूटे हुए लाभुकों का ई-केवाईसी अविलंब करने का निर्देश
केतार में, बीडीओ प्रशांत कुमार ने जन वितरण प्रणाली के डीलरों के साथ बैठक की। उन्होंने राशन वितरण में तेजी लाने और छूटे हुए लाभुकों का ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया। सभी डीलरों को जून में तीन माह का...

केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सह प्रभारी एमओ प्रशांत कुमार ने बुधवार को जन वितरण प्रणाली के डीलरों के साथ बैठक कर खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की। उन्होंने डीलरों से राशन वितरण में तेजी लाने और छूटे हुए लाभुकों का ई-केवाईसी अविलंब करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि जून माह में एक साथ तीन माह का राशन का उठाव सभी डीलरों को करना है। उसकी तैयारी सभी डीलर कर लें। उन्होंने कहा कि मिलने वाले राशन का डीएसडी तीस मई तक हर हाल में कराना सुनिश्चित कर लें ताकि लाभुकों के बीच राशन वितरण करने में कोई परेशानी नहीं हो।
बैठक में उपस्थित डीलरों ने उनके बकाया कमीशन दिलाने के लिए मांग की। उसपर बीडीओ ने जल्द ही उनके कमीशन का भुगतान कराने का आश्वासन दिया। बीडीओ ने सभी डीलरों से समय पर राशन का उठाव कर उसे वितरण करने का निर्देश दिया। डीलरों ने ई पोश मशीन का सर्वर डाउन रहने से राशन वितरण में हो रही परेशानी से उन्हें अवगत कराते हुए ई पोश मशीन में लगे टू जी नेटवर्क वाले सिम की जगह फोर जी नेटवर्क वाले सिम को ई पोश मशीन में लगाने की मांग की। मौके पर प्रमुख चंद्रावती देवी, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र कमलापुरी, मुखिया श्याम सुंदर बैठा, डीलर प्रभु गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, आला देवी, चंद्रदेव बैठा, गोपाल बैठा, बेलास बैठा, चंदू पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।