बैकुंठ शुक्ल का शहादत दिवस मनाया
सरैया में बुधवार को एआईडीवाईओ और एआईडीएसओ द्वारा शहीद बैकुंठ शुक्ल के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके बलिदान और विचारों को प्रासंगिक बताया...

सरैया। बसरा बाजार पर बुधवार को एआईडीवाईओ तथा एआईडीएसओ की ओर से शहीद बैकुंठ शुक्ल के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। पार्टी के सचिव डॉ. माधव भगत व एआईडीवाईओ के जिलाध्यक्ष रंजीत राय ने कहा कि शहीद बैकुंठ शुक्ल का बलिदान और उनके क्रांतिकारी विचार प्रासंगिक है। युवाओं और छात्रों को शोषण, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभा को संतोष कुमार, निखिल कुमार, दिनेश कुमार, श्यामदेव कुमार, गणेश राम, अभिनाश राय, विजय राय, अमरजीत कुमार, सीमा देवी ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।