फर्जी आईबी अधिकारी बनकर ठगी करने के आरोप में युवक धराया
नरकटियागंज में आईबी की टीम ने ओम राज नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी आईबी ऑफिसर बनकर ठगी कर रहा था। युवक लौरिया थाना के मटियरिया गांव का निवासी है। पुलिस उसकी गहन पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 15 May 2025 01:56 AM

नरकटियागंज। आईबी की टीम ने बुधवार को पांडेय टोला में छापेमारी कर युवक को हिरासत में लिया है। युवक की पहचान ओम राज के रूप में हुई है। वह मूलतः लौरिया थाना के मटियरिया गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि युवक पर फर्जी आईबी ऑफिसर बनकर ठगी करने का आरोप है।आईबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है।उन्होने बताया कि टीम द्वारा उससे गहन पूछताछ की जा रही है।हालांकि अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नही आया है।आईबी के अधिकारी भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।ठोस जानकारी मिलने पर जानकारी दी जाएगी।वैसे युवक से अभी पुछताछ जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।