Flight Services Resume at Airports After Ceasefire with Pakistan ऑपरेशन सिंदूर:: लेह, श्रीनगर समेत कई हवाई अड्डों से उड़ान सेवा शुरू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFlight Services Resume at Airports After Ceasefire with Pakistan

ऑपरेशन सिंदूर:: लेह, श्रीनगर समेत कई हवाई अड्डों से उड़ान सेवा शुरू

पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे राज्यों के कुछ हवाई अड्डों से उड़ान सेवा फिर से शुरू हो गई है। आदमपुर से हिंडन, दिल्ली से श्रीनगर, जोधपुर और लेह के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर:: लेह, श्रीनगर समेत कई हवाई अड्डों से उड़ान सेवा शुरू

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान के साथ सीजफायर होने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा से सटे राज्यों में बंद किए गए हवाई अड्डों में से कुछ से उड़ान सेवा शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को आदमपुर से हिंडन, दिल्ली से श्रीनगर, जोधपुर, लेह उड़ान सेवा शुरू हो गई। इसके साथ ही किशनगढ़ से मुंबई और नागपुर के बीच भी उड़ान सेवा संचालित की गई। वहीं चंडीगढ़ हवाई अड्डे से भी उड़ान सेवा शुरू हो गई है। विमानन कंपनियों की तरफ से कहा गया है कि धीर-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। इसलिए काफी हवाई अड्डों से उड़ान शुरू कर दी है।

कुछ हवाई अड्डों से आने वाले दिनों में हवाई सेवा को शुरू किया जाएगा। ध्यान रहे सात मई को भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई किए जाने के बाद से सुरक्षा के नजरिए से 32 हवाई अड्डों को परिचालन के लिए बंद करने का फैसला लिया था। सोमवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जानकारी दी थी कि एयरपोर्ट बंद करने संबंधी फैसले का तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।