doctors of skmch muzaffarpur put plaster on child shoulder without bone fracture हड्डी टूटे बिना मासूम को चढ़ा दिया प्लास्टर, बिहार के SKMCH में बड़ी लापरवाही; मचा हड़कंप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsdoctors of skmch muzaffarpur put plaster on child shoulder without bone fracture

हड्डी टूटे बिना मासूम को चढ़ा दिया प्लास्टर, बिहार के SKMCH में बड़ी लापरवाही; मचा हड़कंप

इस बीच बच्चे के कंधे में प्लास्टर वाली जगह पर घाव हो गया। घाव में मवाद भरने की वजह से बच्चा दर्द से कराहता रहा। मरीज की मां जब उसे जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गई तो बच्चे की दोबारा जांच की गई। दोबारा जांच में कंधे में फ्रैक्चर नहीं मिला।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, मुजफ्फरपुरWed, 14 May 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
हड्डी टूटे बिना मासूम को चढ़ा दिया प्लास्टर, बिहार के SKMCH में बड़ी लापरवाही; मचा हड़कंप

बिहार के एक बड़े अस्पताल में हड्डी टूटे बिना ही मासूम को प्लास्टर चढ़ा दिया गया। इसके कारण मासूम के प्लास्टर वाली जगह पर घाव बन गया और उसमें मवाद भर गया। एक बच्चे के इलाज में लापरवाही का यह मामला मुजफ्फरपुर जिले में स्थित एसकेएमसीएच में सामने आया है। गड़हां थाना क्षेत्र के बसौली निवासी रानी देवी का तीन साल का पुत्र दीपांशु बीते तीन मई को खेलते हुए गिर गया, जिससे उसके कंधे में चोट लग गई। इसके बाद रानी देवी उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच लेकर पहुंची। डॉक्टर ने एक्सरे कराने के बाद उसके कंधे में तत्काल प्लास्टर चढ़ा दिया बच्चे को घर भेज दिया। प्लास्टर करने के बाद बच्चे को 10 मई को फिर बुलाया गया था।

बच्चे की दोबारा जांच में नहीं मिला फ्रैक्चर

इस बीच बच्चे के कंधे में प्लास्टर वाली जगह पर घाव हो गया। घाव में मवाद भरने की वजह से बच्चा दर्द से कराहता रहा। मरीज की मां जब उसे जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गई तो बच्चे की दोबारा जांच की गई। दोबारा जांच में कंधे में फ्रैक्चर नहीं मिला। इसके बाद रानी देवी फिर एसकेएमसीएच गई। वहां बच्चे की दोबारा जांच की गई तो उस जांच में भी कंधे में फ्रैक्चर नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:बिहार में प्रॉपर्टी डीलर समेत 2 की हत्या, जमीन विवाद में मर्डर की आशंका
ये भी पढ़ें:बिहार के 4000 से ज्यादा लोकसेवक दागी, सबसे अधिक इस विभाग में; प्रोमोशन अटका

बच्चे को चोट पर सूजन की वजह से दर्द हो रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उसे ऑर्थो विभाग के डॉक्टरों से भी दिखाया गया है। बच्चे के घाव का ऑपरेशन एसकेएमसीएच में ही होगा। एसकेएमसएच की निदेशक, डॉ. कुमारी विभा ने कहा कि बच्चे को चोट पर सूजन की वजह से दर्द हो रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उसे ऑर्थो विभाग के डॉक्टरों से भी दिखाया गया है। बच्चे के घाव का ऑपरेशन एसकेएमसीएच में ही होगा।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट के पाइप में मिली मृत महिला कौन थी, अब मैनेजरों से पूछताछ
ये भी पढ़ें:‘ग्रिंडर ऐप’ से डेटिंग और पटना में समलैंगिक संबंध, गंदे फोटो खींच साथी को लूटा