man make homosexual relationship after meet through grinder app and looted ‘ग्रिंडर ऐप’ से डेटिंग और पटना में समलैंगिक संबंध, गंदे फोटो खींच किया ब्लैकमेल; पिस्टल दिखा साथी को लूटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsman make homosexual relationship after meet through grinder app and looted

‘ग्रिंडर ऐप’ से डेटिंग और पटना में समलैंगिक संबंध, गंदे फोटो खींच किया ब्लैकमेल; पिस्टल दिखा साथी को लूटा

साइबर थाने में मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और ब्लैकमेल कर रुपए लेने वाले व्यक्ति को जहानाबाद से किया गिरफ्तार। साइबर थाना की पुलिस उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, पटनाWed, 14 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
‘ग्रिंडर ऐप’ से डेटिंग और पटना में समलैंगिक संबंध, गंदे फोटो खींच किया ब्लैकमेल; पिस्टल दिखा साथी को लूटा

‘ग्रिंडर ऐप’ के जरिए ऑनलाइन चैटिंग की और एक व्यक्ति को फंसाकर पटना बुलाया और समलैंगिक संबंध बनाने के बाद आपत्तिजनक फोटो खींचकर और ब्लैकमेल कर पिस्टल के बल पर नेट बैंकिंग के जरिए आठ लाख रुपए ट्रांसफर करवाने का मामला सामने आया है। साइबर थाने में मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और ब्लैकमेल कर रुपए लेने वाले व्यक्ति को जहानाबाद से किया गिरफ्तार। साइबर थाना की पुलिस उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

साइबर थाना की डीएसपी ने इस संबंध में बताया कि ‘ग्रिंडर एप’ से डेटिंग के लिए पटना होटल में एक व्यक्ति को बुलाया और समलैंगिक संबंध बनाकर वीडियो एवं फोटो शूट कर लिया गया। इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए हथियार के बल पर नेट बैंकिंग के माध्यम से अलग-अलग बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर अपराधियों ने करवाए। इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 33 जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट, यहां भीषण गर्मी; जानिए मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:बिहार में 20 हजार से ज्यादा नर्सों की बहाली, स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान