गुरुग्राम में 298 ट्रंप रेजिडेंसिज लॉन्च, पहले दिन ही सभी बिके, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
गुरुग्राम में लॉन्च हुए ट्रंप रेजिडेंसिज के सभी 298 अपार्टमेंट पहले ही दिन बिक गए। कुल 3,250 करोड़ रुपये की सेल हुई। गुरुग्राम में यह ट्रंप-ब्रांडेड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट दूसरा और भारत में छठा है।
गुरुग्राम में लॉन्च हुए "ट्रंप रेजिडेंसिज" के सभी 298 अपार्टमेंट पहले ही दिन बिक गए। कुल 3,250 करोड़ रुपये की सेल हुई। स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्राइबेका डेवलपर्स ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि दिल्ली-एनसीआर में बेहद लक्जरी ब्रांडेड रेजिडेंसीज की बढ़ती मांग इस प्रोजेक्ट की तेजी से बिक्री से साफ दिखती है।
रेजिडेंसिज की कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़ रुपये
पीटीआई की खबर के मुताबिक सेक्टर 69, गुरुग्राम में बने इन रेजिडेंसिज की कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़ रुपये के बीच है। यहां दो टावर हैं, जिनमें से हर एक 51 मंजिल ऊंचा है। यह प्रोजेक्ट "द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन" के साथ मिलकर बनाया जा रहा है, जो दुनिया भर में अपने ब्रांड वाले लक्जरी प्रोजेक्ट्स के लिए मशहूर है।
इस प्रोजेक्ट में स्मार्टवर्ल्ड निर्माण, डेवलपमेंट और ग्राहक अनुभव की जिम्मेदारी संभाल रहा है, जबकि ट्राइबेका डिजाइन, मार्केटिंग, सेल्स और क्वालिटी कंट्रोल की देखरेख कर रहा है।
स्मार्टवर्ल्ड के संस्थापक पंकज बंसल ने कहा, "ट्रंप रेजिडेंसिज को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स भारत में विश्वस्तरीय जीवन की आकांक्षा का प्रमाण है।" ट्राइबेका के संस्थापक कल्पेश मेहता ने कहा, "यह लॉन्च ट्रंप ब्रांड की अद्वितीय पहचान और भारत के समझदार खरीदारों पर इसके प्रभाव को दिखाता है।"
भारत में ट्रंप-ब्रांडेड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट
गुरुग्राम में यह ट्रंप-ब्रांडेड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट दूसरा और भारत में छठा है। अब तक भारत में पुणे, मुंबई, कोलकाता और गुरुग्राम के चार प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। अमेरिका के बाहर भारत ट्रंप ब्रांड का सबसे बड़ा बाजार बन गया है।
इस साल की शुरुआत में स्मार्टवर्ल्ड और ट्राइबेका ने गुरुग्राम प्रोजेक्ट के लिए 2,200 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसके अलावा, मार्च 2025 में ट्राइबेका ने कुंदन स्पेसेज के साथ मिलकर पुणे में 2,500 करोड़ के "ट्रंप वर्ल्ड सेंटर" (कमर्शियल प्रोजेक्ट) की शुरुआत की थी। गुरुग्राम प्रोजेक्ट का लॉन्च डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद हुआ है।