Liquor shop salesman shot dead, sensational incident in Badaun शराब की दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, बदायूं में सनसनीखेज वारदात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsLiquor shop salesman shot dead, sensational incident in Badaun

शराब की दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, बदायूं में सनसनीखेज वारदात

यूपी के बदायूं में देर रात बदमाशों ने शराब की दुकान पर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। कैश गिनते समय सेल्समैन की गोली मार कर हत्या कर दी । पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
शराब की दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, बदायूं में सनसनीखेज वारदात

यूपी के बदायूं में कुंवरगांव क्षेत्र के दुगरैया हसनपुर के पास देसी शराब की दुकान पर काम कर रहे शराब सेल्समैन की मंगलवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने हत्या की वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वह दुकान पर कैश गिन रहा था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह साफ नहीं है लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। घटना के बाद एसएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित लोगों से जानकारी जुटाई।

बिनावर थाना क्षेत्र के रंजौरा गांव का रहने वाला मुकेश यादव (41) दुगरैया में देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। मंगलवार रात वह दुकान बंद करने से पहले कैश गिन रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग आए और दुकान की जाली के भीतर तमंचे की नली डालीकर मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकेश के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और जांच शुरू कर दी। पुलिस हत्या की वजह की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:पतियों से धोखा पर 2 सहेलियों ने आपस में की शादी, बोलीं-पति-पत्नी की तरह रहेंगे

घटना के बाद एसएसपी, एसपी देहात व सीओ सिटी ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच की। यहां मौजूद लोगों और शराब की दुकान के अनुज्ञापी के पति से पूछताछ की। मुकेश की हत्या के बाद उसके भाई रामवीर ने कुंवरगांव थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके भाई की शराब माफियाओं ने गोली मारकर हत्या कराई है। फिलहाल मुकेश यादव की हत्या के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर पहलू की जांच कर रही है।