विराट कोहली संग लड़ाई के बीच क्या राहुल को हुड़ा बड़ा नुकसान, खोई ब्रांड डील? सिंगर बोले- मैं कोई...
राहुल वैद्य को लेकर हाल ही में खबर आई कि विराट कोहली संग उनके विवाद की वजह से उन्होंने कई ब्रांड की डील खो दी है। अब सिंगर ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।

राहुल वैद्य पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली को लेकर किए जा रहे कमेंट से काफी विवाद में हैं। वह कई बार सोशल मीडिया पर विराट को लेकर नेगेटिव कमेंट्स कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विराट को जोकर तक कहा था। राहुल का दावा है कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है। खैर इस बीच खबर आ रही थी कि इस विवाद की वजह से राहुल ने कई ब्रांड की डील खो दी है।
क्या बोले राहुल
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट थी कि विराट के साथ विवाद की वजह से राहुल को कई ब्रांड की डील से हाथ खोना पड़ा है। हालांकि सिंगर ने इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा, बिल्कुल बकवास, मैं कोई इन्फ्लुएंसर थोड़ी हूं जो ब्रांड्स चले जाएंगे। पता नहीं लोग किस सेंस में लिख देते हैं।
बता दें कि जब विराट के अकाउंट से अवनीत कौर की फोटोज लाइक हुई थीं तब विराट ने खुद क्लीयर किया था कि वो इंस्टाग्राम एलगोरिथम ग्लिच की वजह से हुआ था। राहुल ने इस पर विराट पर तंज कसते हुए कहा था कि विराट ने मुझे ब्लॉक किया है जैसा कि आप सब जानते हैं। मुझे लगता है कि यह भी इंस्टाग्राम ग्लिच की वजह से हुआ होगा। इंस्टाग्राम के एलगोरिथम ने बोला होगा विराट कोहली को कि एक काम कर मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं। है न?
वहीं राहुल ने फिर सोशल मीडिया पर लिखा था, 'अब आप मुझे गाली दे रहे हो, मेरी पत्नी और बहन को गाली दे रहे हो जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। मतलब मैं सही हूं। इसलिए आप सब विराट के फैंस को जोकर बोलते हो, 2 कौड़ी के जोकर।'
विराट के भाई ने लगाई थी क्लास
वैसे विराट ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया है, लेकिन विराट के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर राहुल को लताड़ा था। उन्होंने लिखा था, बच्चे इतनी मेहनत अपनी सिंगिंग पर करले तो शायद अनी मेहनत से फेमस हो जाए। जहां एक तरफ पूरा देश इस सिचुएशन पर फोकस कर रहा है वहीं यह बेवकूफ विराट का लेकर फेमस होने के मिशन पर है। क्या लूजर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।