javed Akhtar shows his disappointment over virat kohli test retirement says I Request him to reconsider decision जावेद अख्तर ने विराट कोहली से की अपील, संन्यास के फैसले पर फिर से सोचें, अभी बहुत क्रिकेट बाकी है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjaved Akhtar shows his disappointment over virat kohli test retirement says I Request him to reconsider decision

जावेद अख्तर ने विराट कोहली से की अपील, संन्यास के फैसले पर फिर से सोचें, अभी बहुत क्रिकेट बाकी है

जावेद अख्तर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर अपना दुख ट्विटर पर जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है कि विराट में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। उन्हें अपने फैसले पर फिर से सोचना चाहिए।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
जावेद अख्तर ने विराट  कोहली से की अपील, संन्यास के फैसले पर फिर से सोचें, अभी बहुत क्रिकेट बाकी है

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर से कई फैन्स का दिल टूटा। उनके ऐसे ही एक प्रशंसक जावेद अख्तर भी हैं। जावेद क्रिकेट के लिए अपना प्यार अक्सर जाहिर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने विराट के रिटायरमेंट पर दुख जाहिर किया है। जावेद ने ट्विटर पर अपने मन की बात लिखी है साथ ही विराट से दरख्वास्त की है कि वह अपने फैसले पर एक बार फिर सोचें। जावेद के ट्वीट का कई लोग सपोर्ट कर रहे हैं।

जावेद ने किया ये ट्वीट

जावेद अख्तर ने अपने ट्विटर (X) अकाउंट पर लिखा है, 'जाहिर सी बात है कि विराट बेहतर समझ सकते हैं लेकिन इस महान खिलाड़ी के प्रशंसक के तौर पर मैं टेस्ट क्रिकेट से उनके प्रीमैच्योर रिटायरमेंट से निराश हूं। मुझे लगता है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है। मैं उनसे दरख्वास्त करता हूं कि अपने फैसले पर एक बार फिर से सोचें।'

लोगों ने किए ये कमेंट्स

जावेद अख्तर के पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स हैं। एक ने लिखा है, जावेद साहब का ऐसा कहना बड़ी बात है। उम्मीद है विराट इस पर ध्यान देंगे। एक कमेंट है, पूरी तरह सहमत हूं। साथ ही विराट, कोहली और अश्विन जैसे खिलाड़ियों का एक फेयरवेल मैच होना चाहिए। एक ने लिखा है, विराट जैसे लेजंड्स जानते हैं कि कब सम्मान के साथ झुकना है, इसे प्रीमैच्योर कहने से बेहतर है, उनकी खूबसूरत टेस्ट जर्नी को सराहा जाए और उनकी टाइमिंग पर भरोसा किया जाए- उन्होंने इतना तो कमाया है। कई लोग विराट को टैग करके लिख रहे हैं कि उन्हें फिर से सोचना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।