पटना में गैंगवार, पंडारक में क्रिमिनल को गोलियों से भूना, घर के सामने ही मार डाला
पटना जिला के पंडारक इलाके में अपराधियों के एक गैंग ने दर्जन भर क्रिमिनल केस के आरोपी दूसरे अपराधी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। मृतक अरुण यादव को चार गोलियां मारी गई। उसके खिलाफ भी हत्या के तीन केस दर्ज थे।

पटना जिले में मंगलवार की शाम गैंगवार में एक अपराधी की उसके घर के सामने ही गोलियों से भून डाला गया। पंडारक थाने के गोबासा शेखपुरा घेरापर गांव में मंगलवार घर से मुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर कई आपराधिक वारदातों के आरोपी अरुण यादव (35) को गोलियों से छलनी कर दिया गया। घात लगाकर बैठे हमलावरों ने अरुण यादव के सिर में तीन और सीने में एक गोली मारकर हत्या कर दी। अरुण यादव के खिलाफ कुल 12 क्रिमिनल केस दर्ज थे।
मृतक के परिजनों ने बताया कि अरुण यादव खेत से काम के बाद बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान घर से महज 100 मीटर दूर वह अचानक बाइक से नीचे उतर गया और पैदल चलने लगा। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने अचानक उस पर हमला कर दिया और सिर में तीन और एक गोली सीने में दाग दी। अरुण ने मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन तब तक अपराधी उसे गोलियों से छलनी कर चुके थे। जब तक परिजन और दूसरे ग्रामीण पहुंचे, हमलावर भाग निकले। परिजनों ने बताया कि हत्या करने वाले अपराधी गांव के ही हैं, जिनसे अरुण यादव की पुरानी अदावत चल रही थी।
गांव में टहल रहे बाराती को ग्रामीणों ने मारा डाला, चोर के शक में हुई थी पिटाई
बाढ़-1 के डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की संख्या 5 से 6 थी। सभी हथियार से लैस होकर अरुण का इंतजार कर रहे थे। पुलिस सबको तलाश रही है। हत्या की सूचना मिलने के बाद बाढ़, पंडारक, एनटीपीसी, मोकामा, भदौर घोसवरी सहित कई थाने की पुलिस वहां पहुंची। डीएसपी ने बताया कि अरुण पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या के भी तीन केस शामिल हैं। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कहा कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या की गई है जिसमें गांव के लोग ही शामिल हैं। ग्रामीणों ने हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के भीतर नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है।