बस के धक्के से बाइक सवार दो घायल
Sonbhadra News - घोरावल के मुंगेहरी गांव में बुधवार को एक बस की चपेट में आने से 55 वर्षीय राधेश्याम और 28 वर्षीय विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक पर थे और रॉबर्ट्सगंज से घोरावल की ओर जा रहे थे। उन्हें घोरावल...
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 14 May 2025 05:50 PM

घोरावल, हिटी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुंगेहरी गांव में बुधवार को बस की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मरसड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय राधेश्याम बाइक से मिर्जापुर जिला के सिरसी क्षेत्र के लेदुकी गांव निवासी 28 वर्षीय विमलेश पुत्र राजमणि के साथ रॉबर्ट्सगंज से घोरावल की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान मुंगेहरी चट्टी के पास एक बस को ओवरटेक करते समय दोनों बाइक सवार बस की चपेट आकर घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।