Water Crisis in Jhajha Residents Demand Urgent Repairs to Defunct Water Supply System जमुई : रजला में नल-जल योजना ठप, ग्रामीणों को भीषण जल संकट, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWater Crisis in Jhajha Residents Demand Urgent Repairs to Defunct Water Supply System

जमुई : रजला में नल-जल योजना ठप, ग्रामीणों को भीषण जल संकट

झाझा, नगर संवाददाता झाझा प्रखंड के रजला-कला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-9 में वर्षों पूर्व

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 14 May 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : रजला में नल-जल योजना ठप, ग्रामीणों को भीषण जल संकट

झाझा, नगर संवाददाता झाझा प्रखंड के रजला-कला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-9 में वर्षों पूर्व प्रारंभ की गई नल-जल योजना वर्तमान में पूर्णतः ठप पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि मोटर के खराब हो जाने और पाइपलाइन में कई स्थानों पर रिसाव के कारण जलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो चुकी है। परिणामस्वरूप ग्रामीणों, विशेष कर महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों को पीने के पानी हेतु गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम ने प्रशासन पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा, “यह केवल जल संकट नहीं, बल्कि आमजन के सम्मान, स्वास्थ्य और उनके मूलभूत अधिकारों से जुड़ा विषय है।

रजला पंचायत के लोग लगातार उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि त्वरित हस्तक्षेप कर नल-जल योजना की मरम्मत सुनिश्चित करें तथा शीघ्र जलापूर्ति बहाल करे।” गौरतलब है कि भीषण गर्मी के इस मौसम में जल संकट और भी विकराल रूप धारण कर चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को इसकी शिकायत की, किंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों मुरारी कुमार यादव, लटलू पंडित, मुनेश्वर यादव, सुरेश पंडित एवं विकास कुमार ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी, जमुई को पत्राचार कर अविलंब मरम्मत कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है।ग्रामीणों को आशा है कि जिला प्रशासन इस बार संवेदनशीलता का परिचय देगा तथा वर्षों से ठप पड़ी इस योजना को पुनः चालू कर, आमजन को जल संकट से राहत प्रदान करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।