शिविर में विभिन्न सेवाओं के मामले में लिए गए आवेदन
डीएम ने किया निरीक्षण न्दुस्तान प्रतिनिधि। कुटुंबा प्रखंड के शिवन बिगहा एवं संडा पंचायत में डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत अनुसू

कुटुंबा प्रखंड के शिवन बिगहा एवं संडा पंचायत में डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में बुधवार को आयोजित विशेष विकास शिविर का निरीक्षण डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया। शिविर में विभिन्न विभागों की सहभागिता रही। डीएम ने शिविर प्रभारी से अब तक प्राप्त कुल आवेदनों का अवलोकन किया गया। राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल योजना एवं नाली गली योजना, आयुष्मान कार्ड से संबंधित आवेदन सर्वाधिक मिले। सभी प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करते हुए संबंधित पदाधिकारी को तत्काल इसका निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से राशन कार्ड में नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन देने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर को जनहितकारी, पारदर्शी और सुलभ बनाने के उद्देश्य से लाभार्थियों का तत्काल रजिस्ट्रेशन, जांच और वितरण की प्रक्रिया संपन्न की गई। डीएम ने कहा कि इस प्रकार के विशेष शिविरों का आयोजन आगामी 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जिले के सभी प्रखंड के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में करते हुए 22 चयनित सेवाओं से वंचित परिवारों को आच्छादित किया जाएगा। डीएम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शिवन बिगहा का भी निरीक्षण किया। डीएम ने पढ़ाई की गुणवत्ता की जांच की और बच्चों से पढ़ाई के संबंध में विद्यालय की कक्षाओं में बच्चों से संवाद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।