Police Inspector Satish Kumar Inspects Bhargama Police Station for Efficient Case Management फरियादियों के साथ करें अच्छा व्यवहार, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPolice Inspector Satish Kumar Inspects Bhargama Police Station for Efficient Case Management

फरियादियों के साथ करें अच्छा व्यवहार

भरगामा थाना का निरीक्षण करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने विभिन्न मामलों की जानकारी ली और लंबित कांडों के निष्पादन पर चर्चा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कुशल व्यवहार करने और त्वरित कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 15 May 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
फरियादियों के साथ करें अच्छा व्यवहार

भरगामा, निज संवाददाता। रानीगंज के पुलिस सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बुधवार को भरगामा थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर ने मालखाना , पुरुष हाजत , महिला हवालात, कम्प्यूटर कक्ष , महिला हेल्प लाइन कक्ष आदि का जायजा लिया। करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण में इंस्पेक्टर ने अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार से विभिन्न मामलों की जानकारी ली एवं कई कांड के अभिलेखों की जांच की। साथ ही लंबित कांडों के निष्पादन पर चर्चा करते हुऐ पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा। इंस्पेक्टर ने कहा गंभीर मामलों में दर्ज हुऐ कांडो को गंभीरता से लें।

उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन मे विलंब की वजह के संबंध मे भी पूछताछ की। इसके अलावे थाने में दर्ज विभिन्न कांडो के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये।पुराने पेंडिंग मामलों को अतिशीघ्र निष्पादन करने के लिए अपर थानाध्यक्ष को सलाह दिए। थाना के अंदर साफ सफाई से संतुष्ट दिखे। इंस्पेक्टर ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि थाना पहुंच रहे फरियादी से कुशल व्यवहार करें। साथ ही किसी प्रकार का मामला थाना आने पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने संध्या एवं रात्रि गश्ती को बढाने एवं दूसरे जिला से सटे थाना क्षेत्र की सडकों पर वाहन जांच करवाने का निर्देश दिया। मौके पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआई रुपा कुमारी, संजय कुमार सिंह , राजनारायण यादव, रामाशीष राम, परवेज आलम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।