Noida Case Registered Against Two Accused for Land Encroachment on Authority s Property अवैध निर्माण मामले में दो पर केस दर्ज, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Case Registered Against Two Accused for Land Encroachment on Authority s Property

अवैध निर्माण मामले में दो पर केस दर्ज

नोएडा में प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में दो लोगों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने सदरपुर गांव में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 14 May 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
अवैध निर्माण मामले में दो पर केस दर्ज

नोएडा। प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज हुआ है। प्राधिकरण के अवर अभियंता ने इस बारे में शिकायत की थी। पुलिस को दी शिकायत में अवर अभियंता आशीष शर्मा ने बताया कि सदरपुर गांव के खसरा संख्या-14 पर प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि है। इस पर देवेंद्र शर्मा और मुकेश द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। दोनों छलेरा गांव के रहने वाले हैं। रात में आरोपियों द्वारा अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। प्राधिकरण की टीम के मना करने के बावजूद आरोपी नहीं मान रहे आरोपियों ने टीम के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की है।

पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। नामजद आरोपियों के अलावा उनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।