जहांगीरगंज में नवागत ईओ उमेश पासी ने कार्यभार संभाला
Ambedkar-nagar News - जहाँगीरगंज नगर पंचायत के नवागत अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने मातहतों से परिचय प्राप्त कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। उनका...

देवरिया बाजार। जहांगीरगंज नगर पंचायत के नवागत अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी ने बुधवार को कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। विनय कुमार द्विवेदी के स्थानांतरण के बाद शासन ने उमेश कुमार पासी को जहांगीरगंज नगर पंचायत का अधिशासी अधिकारी बनाया था। उन्होंने मातहतों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत उनसे विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा भी लिया। इससे पूर्व कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नवागत ईओ ने कहा कि शासन के मंशानुरूप कार्य करते हुए शासन की सभी योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलाना, गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए सभी विकास योजनाओं को तय समय पर पूरा कराना, नगर क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना उनकी मुख्य प्राथमिकता होगी।
कार्यालय में नवागत ईओ का संतोष कसौधन, हबीबुर्रहमान, दिलीप कुमार, सुधाकर, संदीप कुमार, अबूशाद, शहरे आलम, खदेरू यादव, भोला विश्वकर्मा, संतराम, मोहम्मद जामी समेत कई अन्य सभासदों ने बुके देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।