सोफिया पर बयान दे बुरे फंसे विजय शाह, उमा भारती ने भी खोला मोर्चा, बर्खास्त करने की मांग
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान के कारण मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान के कारण मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। एक ओर कांग्रेस के साथ अन्य संगठन उनके इस्तीफे की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी ओर पार्टी भी नाराज है। यही नहीं मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भी मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। जारी हंगामे के बीच एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने और उन पर एफआईआर की मांग कर दी है।
उमा भारती ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है, 'विजय शाह की मंत्री पद से बर्खास्तगी और FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए। उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है।
इस बीच मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में आपत्तिजनक बयान देने से जुड़े मामले में एमपी के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए। अदालत ने कहा कि यह बुधवार शाम तक हो जाना चाहिए। अदालत की युगल पीठ के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला ने इस मामले में मीडिया में आयी खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को उक्त आदेश दिए।
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पहुंचा और विधिवत आवेदन देकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि आरोपी मंत्री पर FIR दर्ज की जानी चाहिए। आवेदनपत्र में कहा गया है कि विजय शाह ने देश की महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया के बारे में जो बयान दिया है, वह देश की एकता, अखंडता को बिगाड़ने वाला है। बता दें कि विजय शाह का वीडियो वायरल होने के बाद से सियासी माहौल गर्म है।