Grand Kalash Yatra Begins for Shiva Family and Hanuman Pran Pratishtha Yagya in Baratola Village भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिनी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsGrand Kalash Yatra Begins for Shiva Family and Hanuman Pran Pratishtha Yagya in Baratola Village

भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिनी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

करमा पंचायत के बाराटोला गांव में मंगलवार से सात दिनी श्री श्री 1008 शिव परिवार सह हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत हुई। महायज्ञ का उद्घाटन महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने किया। 511...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 15 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिनी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि.करमा पंचायत के बाराटोला गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ मंगलवार से सात दिनी श्री श्री 1008 शिव परिवार सह हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू हुआ। महायज्ञ के पहले दिन महायज्ञ की शुरूआत विधिवत पूजा- अर्चना के साथ ध्वजाधारी धाम आश्रम के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महायज्ञ से वातावरण में भक्तिभाव का संदेश जाता है। कलश यात्रा में 511 महिलाओं ने छठ घाट रैयोआहर से जल उठाकर बाराटोला, तिलेटांड, करमा पूर्वी पश्चिमि होते हुए महिलाएं यज्ञ स्थल पर पहुंची,जहां श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर निर्माण सह यज्ञ समिति अध्यक्ष प्रो बिरेन्द्र यादव ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व सुगीया देवी ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान किया था।

अब मंदिर बनकर तैयार हुआ है। 18 मई को शिव परिवार का ग्राम सह नगर भ्रमण और 19 मई को प्राण प्रतिष्ठा होगा। 13 से 19 मई तक अयोध्या और बनारस से आए आचार्यो द्वारा राम कथा किया जाएगा। मौके पर मुखिया मोनी देवी, सुरेश प्रसाद यादव, भाजपा नेता शिवेन्द्र नारायण सिन्हा, महेन्द्र यादव, महादेव दास, अनिल यादव आदि मौजूद थें। यज्ञ को सफल बनाने में समिति के सचिव दामोदर यादव, गजेन्द्र यादव, प्रकाश यादव, रवि कुमार यादव, कैलाश यादव, सोहन यादव, रंजीत कुमार यादव, अंकित कुमार यादव, अशोक यादव, प्रमोद यादव, श्याम किशोर यादव, रंजीत प्रसाद यादव, शिव प्रसाद, पप्पू यादव, अनिल यादव समेत अन्य लोग शामिल हैं। वहीं पांच दिवसीय भंडारा का आयोजन विरू फर्नीचर के संचालक विरू यादव और उनकी पत्नी मंजू देवी के द्वारा किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।