Haryana Board and CBSE Release 12th Class Results College Admission Process to Begin Soon अगले माह के पहले सप्ताह में शुरू होंगे कॉलेज में दाखिले लिए आवेदन, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Board and CBSE Release 12th Class Results College Admission Process to Begin Soon

अगले माह के पहले सप्ताह में शुरू होंगे कॉलेज में दाखिले लिए आवेदन

फरीदाबाद में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। कॉलेजों में दाखिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से शुरू होगी। एमडीयू ने नए कोर्स और सीटों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 15 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
अगले माह के पहले सप्ताह में शुरू होंगे कॉलेज में दाखिले लिए आवेदन

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के मंगलवार को परिणाम जारी कर दिए। अब छात्रों की कॉलेज में दाखिलों के लिए भागदौड़ शुरू होगी। इस बार एमडीयू के कॉलेजों में दाखिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है। इसकी तैयारी एमडीयू ने अभी से शुरू कर दी है। इसके तहत एमडीयू ने स्मार्ट सिटी सहित प्रदेश के सभी जिलों के संबंधित कॉलेजों से नए कोर्स, सीट बढ़ाने व घटाने के लिए आवेदन मांगे थे। फरीदाबाद के नेहरू कॉलेज के छोड़ अन्य सभी महाविद्यालयों ने नए कोर्स शुरू करने की सूची तैयार करके उच्चतर शिक्षा विभाग को भेजी है।

राजकीय कॉलेज खेड़ी गुजरान ने स्नातकोत्तर में एमए हिंदी व एमए पॉलिटिकल साइंस और स्नातक में बीबीए कोर्स की मांग भेजी है। वहीं बीए कोर्स में म्यूजिक वोकल व समाज शास्त्र शुरू करने के लिए पत्र लिखा है। सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला कॉलेज प्रबंधन ने पोस्ट ग्रेजुएशन में एमए संस्कृत व एमए इकोनॉमिक्स व स्नातक में दर्शन शास्त्र की मांग बनाकर भेजी है। तिगांव कॉलेज ने बटीटीएम (बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट) कोर्स व बीए में होम साइंस नए विषय शुरू किए जा सकते हैं। सेक्टर दो स्थित सुषमा स्वराज राजकीय कॉलेज की तरफ से एमए राजनीति शास्त्र व बीएससी गणित ऑनर्स की डिमांड भेजी गई है। इसके साथ ही बीए में फिजिकल सब्जेक्ट शुरू करने शुरू करने की मांग की है। राजकीय कॉलेज नचौली की तरफ से अंडर ग्रेजुएशन में म्यूजिक व जियोग्राफी शुरू करने की मांग की है। वहीं मोहना स्थित राजकीय कॉलेज में भी बीए में म्यूजिक शुरू करने के लिए पत्र लिया है। जल्द ही शुरू होगी काउंसिलिंग स्मार्ट सिटी में आठ सरकारी, जबकि तीन एडेड और एक सेल्फ फाइनेंस कॉलेज हैं। इन सभी में अगले सप्ताह तक काउंसिलिंग शुरू हो सकती है। इसमें छात्रों को विषय समायोजन के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा संबंधित विषय से जुड़े करियर विकल्पों के बारे में भी मार्गदर्शन किया जाएगा। पिछले वर्ष नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दाखिले हुए थे। आवेदन के दौरान विषय समायोजन को लेकर काफी परेशानी हुई थी। इसके चलते स्मार्ट सिटी के कॉलेज अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। ताकि पिछले वर्ष की तरह परेशानी न हो। जिले के अधिकतर सभी सरकारी कॉलेजों ने अपने यहां नए विषय शुरू करने के लिए मांग पत्र लिखा है। अगले महीने के पहले सप्ताह से स्नातक के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा काउंसिलंग भी जल्द ही शुरू करेंगे -डॉ. सुनिधि सिंह, जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।