मामा लूटते थे चेन, सर्राफ पर बेचती थी भांजी
Moradabad News - मुरादाबाद में पुलिस ने फरार आरोपी राशिद की भांजी मुस्कान को गिरफ्तार किया है। मुस्कान लूट का माल ठिकाने लगाने में राशिद की मदद करती थी। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है और फरार आरोपी राशिद की तलाश जारी...

मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में फरार आरोपी राशिद की भांजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि राशिद की भांजी लूट का माल ठिकाने लगाने में उसकी मदद करती थी। अब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए उसके पुराने ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। शहर में चेन और कुंडल लूटने वाले आरोपियों में से अरमान को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन उसका साथी राशिद उर्फ मोहसिन मौके से फरार हो गया था। बता दें कि आरोपियों ने बीती दो मई को दीन दयाल नगर निवासी बीएसएफ के एसआई आनंद पाल की पत्नी नीलम चौधरी की चेन लूटी थी।
इसके बाद आरोपियों ने और भी लूट को अंजाम दिया था। मुठभेड़ में घायल आरोपी अरमान ने पूछताछ में अपने ठिकानों की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने कांशीराम नगर निवासी मुस्कान को हिरासत में लिया। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया फरार आरोपी राशिद उर्फ मोहसिन की भांजी मुस्कान भी सहयोग करती थी। लूटे हुए आभूषणों को मुस्कान की सर्राफ की दुकानों पर बेचती थी। लूट के आभूषण बेचते समय मुस्कान फर्जी आधार कार्ड को अपने पहचान पत्र के रूप में दर्शाया करती थी। साथ ही आभूषण बेचकर जो रुपये मिलते थे, उसे खाते में डालती थी। पुलिस ने बुधवार को मुस्कान को मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया है। साथ ही फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस, दिल्ली के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।