कॉलेज ने डीयू कुलपति का अकाउंट फॉलो करने का निर्देश दिया
दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने छात्रों और कर्मचारियों से कुलपति योगेश सिंह के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करने और उनके पोस्ट को साझा करने का अनुरोध किया। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि यह नोटिस...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने अपने छात्रों और कर्मचारियों से कुलपति योगेश सिंह के आधिकारिक ‘एक्स हैंडल को फॉलो करने और भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता व्यक्त करने वाले उनके ‘पोस्ट को सक्रिय रूप से साझा करने का अनुरोध किया। कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों से अनुरोध है कि वे कुलपति प्रो. योगेश सिंह के अकाउंट को फॉलो करें। नोटिस के बाद शिक्षकों ने इस निर्णय पर सवाल उठाया था। इस बारे में कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार अत्री ने एक बातचीत में कहा कि सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसा नोटिस जारी किया गया था और इसका कुलपति से कोई लेनादेना नहीं है।
कुछ लोगों ने इसका गलत मतलब निकाल रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या आपने इस नोटिस को वेबसाइट से वापस लिया है। उनका कहना है कि यह नोटिस वेबसाइट पर नहीं था। डीयू अकादमिक परिषद की सदस्य प्रो. माया जॉन ने नोटिस की आलोचना करते हुए कहा, किसी को फॉलो करना या नहीं करना व्यक्ति की अपनी पसंद पर निर्भर करता है। ज्ञात हो कि डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने इस महीने की शुरूआत में सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपना अकाउंट बनाया था और आठ मई को पहली पोस्ट साझा की थी। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 12 मई को एक पोस्ट साझा की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।