कटिहार : विद्यालय अध्यापकों को मिला योगदान पत्र
कुरसेला में बुधवार को बीपीएससी टीआरई थ्री पास 33 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्त पत्र दिया गया। बीआरसी कार्यालय के अनुसार, वर्ग 1 से 5 के 19, 6 से 8 के 2, 9 और 10 के 10 तथा 11 और 12 के 2 अध्यापकों को...

कुरसेला, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में बीपीएससी टीआरई थ्री पास 33 विद्यालय अध्यापकों के बीच बुधवार को नियुक्त पत्र का वितरण किया गया। प्रखंड संसाधन केंद्र में बीपीआरओ सह प्रभारी बीईओ शांतनु कुमार ठाकुर ने विद्यालय अध्यापकों को योगदान पत्र दिया। बीआरसी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ग 1 से 5 के 19, वर्ग 6 से 8 के 2, 9 और 10 के 10 तथा वर्ग 11 एवं 12 के 2 कुल 33 अध्यापकों को पदस्थापन और योगदान पत्र दिया गया। इस मौके पर बीपीआरओ सह बीईओ ने कहा कि विद्यालय अध्यापकों को योगदान पत्र वितरित कर 15 दिनों के अंदर आवंटित विद्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
शिक्षक विधायक में योगदान देकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुए उनके समग्र विकास में योगदान करें। मौके पर एमडीएम प्रभारी संजय पासवान, डाटा एंट्री ऑपरेटर रवि कुमार, लेखापाल संजय गौड़, आईई सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।