Negligence in Treatment Child Suffers from Infection After Unnecessary Plastering हड्डी टूटे बिना मासूम को चढ़ा दिया प्लास्टर, घाव बन भरा मवाद, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNegligence in Treatment Child Suffers from Infection After Unnecessary Plastering

हड्डी टूटे बिना मासूम को चढ़ा दिया प्लास्टर, घाव बन भरा मवाद

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में एक तीन साल के बच्चे को बिना हड्डी टूटे प्लास्टर चढ़ाने के कारण घाव हो गया। बच्चे की मां ने उसे निजी अस्पताल में दिखाया, जहां फ्रैक्चर नहीं मिला। बच्चे की हालत गंभीर होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 May 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
हड्डी टूटे बिना मासूम को चढ़ा दिया प्लास्टर, घाव बन भरा मवाद

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हड्डी टूटे बिना ही मासूम को प्लास्टर चढ़ा दिया गया। इसके कारण मासूम के प्लास्टर वाली जगह पर घाव बन गया और उसमें मवाद भर गया। एक बच्चे के इलाज में लापरवाही का यह मामला एसकेएमसीएच में सामने आया है। गड़हां थाना क्षेत्र के बसौली निवासी रानी देवी का तीन साल का पुत्र दीपांशु बीते तीन मई को खेलते हुए गिर गया, जिससे उसके कंधे में चोट लग गई। इसके बाद रानी देवी उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच लेकर पहुंची। डॉक्टर ने एक्सरे कराने के बाद उसके कंधे में प्लास्टर कर दिया। प्लास्टर करने के बाद बच्चे को 10 मई को फिर बुलाया गया।

इस बीच बच्चे के कंधे में प्लास्टर वाली जगह पर घाव हो गया। घाव में मवाद भरने की वजह से बच्चा दर्द से कराहता रहा। मरीज की मां जब उसे जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गई तो बच्चे की दोबारा जांच की गई। दोबारा जांच में कंधे में फ्रैक्चर नहीं मिला। इसके बाद रानी देवी फिर एसकेएमसीएच गई। वहां बच्चे की दोबारा जांच की गई तो उस जांच में भी कंधे में फ्रैक्चर नहीं मिला। एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ कुमारी विभा ने बताया कि बच्चे को सूजन की वजह से दर्द हो रहा था। बच्चे को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उसे ऑर्थो विभाग के डॉक्टरों से भी दिखाया गया है। बच्चे के घाव का आपरेशन एसकेएमसीएच में ही होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।