जंक्शन पर अंतर जिला मोबाइल चोर गिरोह के दस सदस्य गिरफ्तार
‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत आरपीएफ और जीआरपी ने पटना जंक्शन पर मंगलवार रात सघन चेकिंग की, जिसमें 10 मोबाइल चोर गिरफ्तार हुए। आरोपियों के पास से छह मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामान बरामद किया गया।...

‘ऑपरेशन क्लीन के तहत आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने मंगलवार की रात पटना जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें अंतर जिला मोबाइल चोर गिरोह के दस सदस्य गिरफ्तार किये गए। आरोपितों के पास से मोबाइल के अलावा सोने और चांदी के जेवर भी बरामद किया गया है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बुधवार को बताया कि रेलवे में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार ‘ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात पटना जंक्शन के सभी प्लेटफार्म, रेलवे परिसर, बुकिंग हाल, वेटिंग हाल में सघन जांच की, जिसमें शक के आधार पर दस व्यक्ति पकड़े गए।
जिसमें मालसलामी थाना इलाके के नवाबगंज बुलनटोली निवासी साहिल खान, मुंगेर जिले के नयारामनगर भावीचक निवासी धर्मेंद्र पासवान, खगड़िया जिले के कमलपुर निवासी सोनू कुमार, बेगूसराय जिले के मीरगंज निवासी अमित कुमार, खगड़िया जिले के कमलपुर निवासी दीपक कुमार, दुर्गापुर अंबा निवासी प्रभु तांती, मथुरापुर निवासी प्रिंस कुमार शामिल है। रेल एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इनके पास स्टेशन पर आने का कोई वैध प्रमाण नहीं मिला। तलाशी लेने पर इन लोगों के पास से छह मोबाइल, एक चांदी का सिक्का, दो पायल, सोने का टूटा चेन, मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बरामद हुई। इसके अलावा जंक्शन से गया जिले के परैया थाना इलाके के मारहा कपसिया निवासी कारू मांझी, विनोवा नगर निवासी फंटूश कुमार और सदन कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है। तीनों आरोपित इसके पहले रेल थाना पटना से जेल जा चुके हैं। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं आरा और सोन नगर रेलवे स्टेशन से दो आरोपितों को चोरी के मोबाइल और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।