प्रशिक्षण में घटिया नाश्ता देने पर किया जमकर हंगामा
बेनीपट्टी के श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय में बीएलओ के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान घटिया नास्ता और पानी की कमी को लेकर बीएलओ ने विरोध जताया। एसडीओ ने बताया कि बीडीओ को...
बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय में बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ का द्वितीय चरण की एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को दिया गया। प्रशिक्षण दो सत्रों में की गई जिसकी शुरूआत अनुमंडल निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ विवेक कुमार मिश्रा ने किया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ के बीच नास्ते का पॉकेट वितरण किया गया। नास्ते की पैकेट में ठंडा कचौरी एवं सिंगल यूज पन्नी में बंधा बदबू दे रहे सब्जी देख बीएलओ भड़क गये। घटिया नास्ते को लेकर जमकर विरोध करना शुरू कर दिया। पीने की पानी की बोतल के बदले एक कंटेनर रख देने का भी विरोध करने लगा।
घटिया नास्ता को लेकर बीएलओ ने जमकर प्रशिक्षण हॉल में हंगामा किया। भीषण गर्मी में पानी की समूचित व्यव्स्था नहीं रहने पर भी बीएलओ ने नाराजगी जताया। बाद में मास्टर ट्रेनर एवं समन्वयक के समझाने पर हंगामा कर रहे बीएलओ शांत हुए। इस संबन्ध में पूछे जाने पर एसडीओ विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएलओ को समुचित भोजन एवं पीने की पानी की व्यवस्था करने की जवाबदेही बीडीओ को दिया गया था। गुणवत्ताहीन नास्ता का पॉकेट होने की सूचना मिली है। बीडीओ को इस संबन्ध में कारणपृच्छा नोाटिस जारी की जा रही है। प्रशिक्षण से बौद्धिक एवं मानसिक क्षमता का होता है विकास : एसडीओ कहा कि प्रशिक्षण से कर्मियों की बौद्धिक एवं मानसिक क्षमता का विकास होता है। अनुशासन के साथ-साथ विषय वस्तु की जानकारी मिल पाती है। प्रशिक्षण से सीखे गये अनुभवों को अपने कार्यक्षेत्र में उतारें ताक कार्य की गुणवत्ता बनी रहे। प्रशिक्षण कार्य के समन्वयक ललित कुमार ठाकुर एवं आईआईआईडीएम द्वारका, नई दिल्ली से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर मो. जावेद एकबाल एवं मो सलीम ने बीएलओ के अधिकार,कर्तव्यों के संबन्ध में विस्तार से जानकारी दी तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का अयोजन कर बीएलओ द्वार कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का समाधान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।