Santosh Rai Appointed as JD U Advisor in Bihar Strengthening Party Presence जेडीयू के प्रदेश सलाहकार बने संतोष राय, बधाईयों का लगा तांता, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSantosh Rai Appointed as JD U Advisor in Bihar Strengthening Party Presence

जेडीयू के प्रदेश सलाहकार बने संतोष राय, बधाईयों का लगा तांता

बक्सर के संतोष राय को जदयू बिहार प्रदेश का सलाहकार नियुक्त किया गया है। वे पहले भाजपा में रहे हैं और उनकी पत्नी हरपुर जलवासी पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं। संतोष राय ने कहा कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 14 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
जेडीयू के प्रदेश सलाहकार बने संतोष राय, बधाईयों का लगा तांता

बक्सर, हमारे संवाददाता। राजनीति में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले संतोष राय को जदयू बिहार प्रदेश का सलाहकार बनाया गया है। उनके जदयू के सलाहकार बनाए जाने से बक्सर में जदयू को मजबूती मिलेगी। वे जदयू से पहले भाजपा में थे तथा भाजपा युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश के मंत्री समेत कई पदों पर रह चुके है। विदित हो कि संतोष राय खनिता गांव के रहने वाले है तथा राजनीतिक गलियारों में झारखंड के कद्दावर नेता सरयू राय के भतीजा है। पंचायत की राजनीति में भी हरपुर जलवासी पंचायत के मुखिया के रूप में उनकी धर्मपत्नी ने नेतृत्व किया है।

संतोष राय ने इस मनोनयन पर कहा कि पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व व हमारे अभिभावक नीतीश कुमार का निर्देश जिस रूप में मिलेगा। वह एक मजबूत सिपाही के रूप में कार्य करूंगा। जिस बिहार मॉडल को नीतीश कुमार ने पूरे दुनिया में स्थापित किया है तथा एक नई पहचान दी है। ऐसे नेता के नेतृत्व में बिहार के विकास यात्रा का सहभागी बनना सौभाग्य की बात है। संतोष राय ने बताया कि इस बार की विधानसभा के चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। महागठबंधन का सफाया हो जाएगा। संतोष राय के मनोनयन पर मालिकार्जुन राय, रंजन सिंह, महावीर मधेसिया, सुनील कुशवाहा, विकास राय, आशु राय, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी, धीरज चौबे, प्रशांत त्रिवेदी, राहुल दुबे, अश्विनी तिवारी, गोलु राय, ब्रह्मेश्वर निषाद, लाला बाबा, धनजी तिवारी, संजीव तिवारी, भाष्कर सिंह समेत अन्य लोगो ने सीएम नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा तथा प्रदेश नेतृत्व को बधाई दी है और उम्मीद जताया है कि संतोष राय को प्रांतीय सलाहकार समिति का सदस्य बनाए जाने से पूरे बिहार में जदयू को मजबूती मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।