Railway Ticket Scam Busted Two Arrested at Pahadpur Station पहाड़पुर स्टेशन के टिकट काउंटर पर सीआईबी और आरपीएफ का छापा, दो गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRailway Ticket Scam Busted Two Arrested at Pahadpur Station

पहाड़पुर स्टेशन के टिकट काउंटर पर सीआईबी और आरपीएफ का छापा, दो गिरफ्तार

फोटो -स्टेशन के आरक्षण काउंटर से काटे गए 6360 रुपये के दो अदद

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 14 May 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
पहाड़पुर स्टेशन के टिकट काउंटर पर सीआईबी और आरपीएफ का छापा, दो गिरफ्तार

गया-कोडरमा रेल सेक्शन के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट काउंटर पर सीआईबी धनबाद और आरपीएफ कोडरमा ने बुधवार को छापा मारा। इस दौरान वहां से रेल टिकट के अवैध धंधे में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया। उसके पास से 6360 रुपये के दो अदद रेल टिकट भी बरामद हुए। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया है कि रेल टिकट के अवैध कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के कंप्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर पर तत्काल के समय आसूचना शाखा धनबाद और आरपीएफ कोडरमा ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस छापेमारी में कमलेश कुमार साव और रोहित कुमार पासवान, दोनों ग्राम-पहाड़पुर बस्ती, थाना-फतेहपुर को रेल टिकट का अवैध कारोबार करने के जुर्म में रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

साथ ही उसके पास से रेल टिकट काउंटर से काटे गए 6360 रुपये के 2 अदद रेल टिकट बरामद हुए। इसमें एक अदद अग्रिम यात्रा का कोडरमा से सीएसएमटी मुंबई का टिकट और एक अदद अग्रिम यात्रा का पहाड़पुर से नई दिल्ली का टिकट शामिल है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए दोनों लोगों ने बताया कि वह कभी कभार अवैध रूप से रेलवे का टिकट बनाने व उसका करोबार करता लेता है। उसने 300 से 400 रुपये अधिक लेकर टिकट की बिक्री कर देने की बात स्वीकार की है। उसके खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर कांड दर्ज कर उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। जांच का भार सउनि धर्मेन्द्र कुमार दुबे, रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट गुरपा को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।