अलग-अलग गांवों में एक लाख कीमती दो भैंस चोरी
Mau News - हलधरपुर क्षेत्र में दो गांवों से चोरों ने भैंसें चुरा लीं। पहली घटना में शुभम कुमार पांडेय की 50,000 रुपये की भैंस, गाय और बछड़े को चुरा लिया गया। दूसरी घटना में तपेश्वरी देवी की 55,000 रुपये की भैंस...

पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दरवाजे पर बधी भैंस चोर खोल ले गए। इस घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई तो पशु पालक अवाक रह गए। पीड़ित पशु पालकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामसभा गड़वा में शुभम कुमार पांडेय पुत्र जयप्रकाश पांडेय मंगलवार की रात्रि दरवाजे के सामने भैंस, गाय और बछड़े को बाध रखे थे। इस बीच रात्रि में चोरों ने पचास हजार कीमती भैंस साथ गाय एवं उसके बछड़े को खोल लिया। घर से कुछ दूर एक पेंड़ में गाय और बड़े को बांध कर भैंस लेकर फरार हो गए थे।
दूसरी घटना जमालपुर बुलंद गांव निवासिनी तपेश्वरी देवी पत्नी राजेंद्र चौहान की है। जहां दरवाजे पर बंधी लगभग पचपन हजार कीमत की भैंस को भी चोर चुरा ले गए। अगल-बगल के दो गांवों से एक ही रात्रि में दो पशुपालकों की भैंस चोरी होने की घटना से पशुपालक सकते में हैं। भीषण गर्मी में रात्रि के समय पशुओं को घर से बाहर बांधना उनकी मजबूरी है। जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं। पशु पालकों ने पशु चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।