Murder Mystery Unfolds Body of 26-Year-Old Akash Found in Brijmanganj युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMurder Mystery Unfolds Body of 26-Year-Old Akash Found in Brijmanganj

युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Maharajganj News - बृजमनगंज के रानी लक्ष्मी बाई नगर में 26 वर्षीय युवक आकाश उपाध्याय की लाश झाड़ी के पास मिली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। आकाश की पत्नी, मां और दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 15 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज कस्बे के रानी लक्ष्मी बाई नगर में बुधवार को दोपहर बाद एक युवक की लाश कस्बे से सटे झाड़ी के पास मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई तो वह बाल्मिकी नगर खानपुर का रहने वाला आकाश उपाध्याय उर्फ मिंटू (26) पुत्र स्व. रामकृपाल उपाध्याय (26) निकला। मृता युवक के चेहरे और घुटने पर चोट के निशान देख परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। आकाश घर के करीब में एक दुकान चलाता था। मंगलवार की सुबह घर से निकला था और देर रात तक घर नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला।

उसके पिता की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है। माता माधुरी और बहन सोनी घर के पास एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती है। उसकी पत्नी नंदनी घर पर रहती है। मृतक आकाश के दो छोटे बच्चे विनायक (5) और बेटी सौम्या (7) हैं। इस घटना से उसकी मां, पत्नी, बहन और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।इस मामले में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आकाश उर्फ मिंटू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।